मेडिकल कॉलेज में भर्ती चार कोरोना मरीजों की मौत


            गोरखपुर : बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती चार मरीजों की सोमवार को मौत हो गई। इनमें देवरिया के दो पॉजिटिव व एक संदिग्ध था। एक संत कबीर नगर का पॉजिटिव मरीज था।
देवरिया के गौरी बाजार क्षेत्र के सवना लक्षमण गांव निवासी 46 वर्षीय  रामनिवास सिंह व बैतालपुर निवासी विनोद प्रसाद की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीसरे मरीज लवकुश की जांच अभी नहीं हो पाई थी लेकिन उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण थे। संत कबीर नगर के महुली क्षेत्र के निबहोरी गांव निवासी अमरनाथ पॉजिटिव थे, उनकी भी मौत हो गयी है। चारो का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गणेश कुमार ने बताया कि चारो का शव कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सील पैक कर परिजनों को सौंपा जाएगा। जिनका अंतिम संस्कार पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की मौजूदगी में होगा।


टिप्पणियाँ