अनियंत्रित कार नाले में पलटने से एक बुर्जुग सहित तीन की मौत, कई घायल

     संतकबीरनगर : शुक्रवार की सुबह सांथा-बांसी मार्ग पर झुडिया पुल के पास अनियंत्रित होकर कार के नाले में पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक मासूम सहित तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद आस-पास के लोगों के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीनों घायलों को पहले सीएचसी मेंहदावल और फिर रेफर किए जाने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बखिरा क्षेत्र के चुरियामैर गांव निवासी संजय त्रिपाठी के तीन वर्षीय पुत्र अनमोल का शुक्रवार को बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में स्थित देवी पाटन मंदिर में मुंडन संस्कार होना था। लोग कार से मुंडन संस्कार संपंन कराने जा रहे थे। बेलहर क्षेत्र के नंदौर-सांथा मार्ग पर झुडिया पुल के पास कार अनियंत्रित होकर नाले में पलट गई।
घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। बाद में सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने कार सवार बच्चा समेत छह लोगों को बाहर निकलवा कर सीएचसी मेंहदावल पहुंचाया। डॉक्टरों ने 83 वर्षीय महावीर तिवारी पुत्र केदार तिवारी निवासी चुरियामैर थाना बखिरा और 45 वर्षीय अशोक तिवारी पुत्र तीरथ तिवारी निवासी अहिरौली थाना सोनहा जनपद बस्ती को मृत घोषित कर दिया।


टिप्पणियाँ