फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स के मामले में प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण से हो सकती है पूछताछ

            मुम्बई : फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स स्कैम मामले में अब बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के नाम सामने आ रहे हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सबसे बड़ा खुलासा ये हुआ है कि बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जोनास सहित करीब 10 बड़ी हस्तियों के नाम भी फेक फॉलोअर्स की लिस्ट में शामिल हैं। इस मामले में अब मुंबई पुलिस इन सभी सेलिब्रिटी से पूछताछ कर सकती है। जांच में इतनी बातें सामने आई हैं कि पुलिस 150 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर सकती है और ये पूछताछ अगले सप्ताह से शुरू हो सकती है।
बता दें कि इन फेक फॉलोअर्स को इंस्टाग्राम की भाषा मे Bots कहा जाता है। क्राइम ब्रांच को फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स का रैकेट चलाने वाली करीब 68 कंपनियों का पता चला है। इसके जरिए स्टार्स और अन्य हाई प्रोफाइल लोग, सेलिब्रिटी अपने फॉलोअर्स की संख्या काफी ज्यादा दिखाते हैं। पर हकीकत में ये फॉलोअर्स इनके खरीदे हुए होते हैं। इस खुलासे के बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू तो प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण सहित कई सेलिब्रिटियों के नामों का खुलासा हुआ। इनमें बॉलीवुड स्टार्स के अलावा कई खिलाड़ी और और अन्य हाई प्रोफाइल लोग भी शामिल हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम मिलाकर दीपिका के 78 मिलियन से ज्यादा फऑलोअर्स हैं, जबकि प्रियंका चोपड़ा के 81 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
मामले की गंंभीरता को देखते हुए इसकी जांच मुंबई क्राइम ब्रांच और साइबर सेल की टीमें कर रही हैं। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में अभिषेक और साहिल खान नामक युवकों को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। फिल्म एक्ट्रेस कोएना मित्रा का नाम भी इस मामले में शामिल मिला है।
यहां बता दें कि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पूछताछ के दौरान सेलिब्रिटियों को ये साबित करना होगा कि उनके फॉलोअर्स की संख्या कितनी है। सेलिब्रिटीज को अपने फॉलोअर्स के नंबर को साबित करने के लिए कहा जाएगा.. साथ ही उन फॉलोअर्स की सत्यता भी जांच जाएगी। मुंबई पुलिस अभी तक 18 लोगों से पूछताछ कर चुकी है जिनमें से अधिकांश बॉलीवुड या टीवी इंडस्ट्री से हैं। इनमें निर्माता, निर्देशक, एक्ट्रेस के अलावा मेकअप आर्टिस्ट, कोरियोग्राफर, असिस्टेंट डायरेक्टर जैसे लोग भी शामिल हैं।
फेक फॉलोअर्स की वजह
दरअसल इस पूरे गोरखधंधे से सेलिब्रिटी खुद को प्रभावशाली और लोकप्रिय तो बताते ही हैं, लेकिन इसके जरिए वे सोशल मीडिया से कमाई भी करते हैं। जिसके जितने ज्यादा फॉलोअर्स होते हैं, उसे किसी भी ब्रांड से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट डालने के हिसाब से उतने ही ज्यादा पैसे मिलते हैं। इसलिए तमाम बॉलीवुड और टीवी हस्तियां इस तरह की कंपनियों से फेक सोशल मीडिया फॉलोअर्स के लिए डील करते हैं।


टिप्पणियाँ