रोस्टर से दुकानें खुलने वाली दुकानदारों में ऊहापोह की स्थिति जिला प्रशासन का अभी तक कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं

गोरखपुर।शासन के निर्देशानुसार बाजार सोमवार से शुक्रवार तक ही खुलेंगीं वहीं शनिवार और रविवार दूकानें बंद रहेंगी लेकिन जिला प्रशासन ने पूर्व रोस्टर के अनुसार जहाँ जिस ट्रेड की दूकानें मंगलवार और शनिवार को खुलती थीं वहाँ का आदेश अभी तक स्पस्ट नहीं किया गया है जिसकी वजह से भ्रम की स्थिति बनी हुई है पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता ने कहा रोस्टर का बदलाव ना होने के कारण व्यापारियों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है श्री गुप्ता ने कहा कि संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण करनें के लिए राजघाट कोतवाली एवम् तिवारीपुर थानाक्षेत्र में कैंटोनमेंट एरिया घोषित किये जानें के कारण सभी प्रतिष्ठान बंद हैं जिसके कारण आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नही हो पा रही है वहीं इन तीनों थानाक्षेत्रों के नागरिक आवश्यक सामानों की खरीददारी के लिए जब महेवा मंडी जा रहें हैं तो उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में इन तीनों थानाक्षेत्रों के उन सभी व्यापारियों को आवश्यक सामानों की आपूर्ति के लिए प्रशासन पुख्ता इंतजाम करे जिन्हें पूर्व में आदेशित किया गया था श्री गुप्ता ने कहा कि इस तरह से महेवा मंडी में भारी भीड़ देखने को नहीं मिलेगी


टिप्पणियाँ