आगरा में बस हाईजैक करने वाले बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक घायल

  आगरा : बुधवार को बस हाईजैक की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ हो गई। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के भालोखरा गांव के पास हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके कारण वह घायल हो गया। 
एसएसपी बबलू कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश का नाम बस हाईजैक के मामले में सामने आ रहा था। फिलहाल घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
आला अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीम बदमाश से पूछताछ में जुटी हुई है, साथ ही उसके अन्य साथियों की तलाश भी जारी है। क्या है पूरा मामला
गुरुग्राम से 34 सवारियां लेकर निकली डबलडेकर बस बुधवार को कब्जे की नीयत से आगरा से हाईजैक कर ली गई थी। घटना को एआरटीओ के दलाल प्रदीप गुप्ता उर्फ गुड्डा ने अंजाम दिया। बुधवार को खाली बस बलरई के एक ढाबे के पास खड़ी मिली।
गुड्डा को पकड़ने के लिए दोनों जिलों की पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। पुलिस के मुताबिक कल्पना ट्रैवल्स, ग्वालियर के मालिक पवन अरोड़ा ने बस का रजिस्ट्रेशन इटावा एआरटीओ से करवाया था।
उस वक्त प्रदीप गुप्ता उर्फ गुड्डा इस कार्यालय का सबसे बड़ा दलाल हुआ करता था। पवन अरोड़ा को बस खरीदवाने में आर्थिक मदद के साथ ही उसने परमिट भी दिलवाया था। तीन दिन पहले पवन के पिता की कोरोना से मौत हो गई।
इसकी जानकारी होने पर गुड्डा ने बस को हड़पने का साजिश रच डाली। मंगलवार को बस गुरुग्राम से सवारियां लेकर पन्ना के लिए निकली। इसकी जानकारी होते ही गुड्डा साथियों को लेकर काले रंग की एसयूवी से आगरा पहुंच गया।
यहां जैसे ही बस अड्डे से बस निकली, उसने हाईजैक कर लिया। चालक और परिचालक को उसने एसयूवी में बैठाकर सवारियों को दूसरी बस में शिफ्ट कर दिया था। बस लेकर गुड्डा इटावा पहुंचा। बताते हैं कि तब तक उसे पुलिस के सक्रिय होने की सूचना मिल गई। खतरा भांप उसने बस को बलरई में हाईवे के किनारे राजस्थानी फौजी ढाबे पर छोड़ दिया और भाग निकला था।


टिप्पणियाँ