डबल मर्डर से सनसनी, प्रेमी युगल की फावड़े से मार कर हत्या

 गोरखपुर : गुलरिहा थाना क्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी फैल गया। गुलरिहा थाना क्षेत्र के ठाकुरपुर नंबर एक के गड़हिया टोला के पूरब चिलुवाताल के पास एक वर्ष से मकान बनाकर रह रहे प्रेमी प्रेमिका की मंगलवार की रात फावड़े से मार कर हत्या कर दी गयी। जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। फिलहाल ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है। सूचना पर घटना पर एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता, एसपी नाथ अरविंद पांडे, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए।


प्रेमी युगल थे पहले से शादीशुदा, मन्दिर में शादी कर रह रहे थे एक साथ


प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम ठाकुरपुर नंबर एक के शंकरपुर  टोला निवासी रामरक्षा गौड़ की बेटी रीमा (32) की शादी दस वर्ष पूर्व महराजगंज जनपद के बेलवाकाजी गांव के रविन्द्र गौड़ के साथ हुआ था और साथ में ही बिदाई भी हुआ था। शादी के 15 दिन बाद पति की बाईक से जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। उसके कुछ दिन बाद वह मायके चली आई थी कुछ दिन रहने के बाद पिता रामरक्षा ने उसकी दूसरी शादी गुलरिहा क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के टोला पोखरियहवा निवासी राजेन्द्र गौंड के साथ कर दिया था। शादी के कुछ दिन बाद राजेन्द्र शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। जिससे तंग आकर रीमा ने पूरी बात माता पिता को बताई। जिस पर पिता के हस्तक्षेप से मामला पंचायत तक पहुंच गया। उक्त पंचायत में मृतक गुलरिहा क्षेत्र के ग्राम जैनपुर के टोला मुहम्मद बरवा निवासी मिठाई गुप्ता का दूसरे नबर का पुत्र अनर्जित (40) भी मौजूद था। वही अनरजीत व रीमा में प्रेम हो गया। उसके बाद रीमा अपने पति का घर छोड़ कर प्रेमी अनर्जित से बासस्थान मन्दिर में शादी करके उसके साथ मायके आकर रहने लगी। कुछ दिन बादअनर्जित  गांव के पूरब स्थित चिलुवाताल के समीप शंकरपुर जाने वाले सड़क के गढ़हिया टोला पर  जमीन खरीद कर चारो तरफ बाउन्ड्री चलाकर अन्दर एक कमरा सीमेन्ट शीट डालकर रीमा के साथ एक वर्ष से रहने लगा था। मृतका रीमा के कोई सन्तान नही थे। जहां मंगलवार की रात दोनों को अज्ञात बदमाशों ने फावड़े से मार कर हत्या कर दी।
मृतका रीमा का शव तख्ते पर औंधे मुह के बल तथा मृतक अनर्जित का शव तख्ते के बगल में नीचे पड़ा था। दोनों को सिर पर वार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक अनर्जित के सिर पर चोट के चार निशान थे।घटना स्थल से हत्या में प्रयुक्त फावड़ा तथा कुछ जेवर के खाली डिब्बे मिला है। वही चार जूठे थाली भी मिला है। जिससे प्रतीत हो रहा है कि घटना से पूर्व चार लोग भोजन किए हैं। अब पुलिस को इस बात का जबाब ढूढना पड़ेगा कि लूटपाट के लिए हत्या हुई है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए जेवरात के डब्बे को फेका गया है? फिलहाल पुलिस को डाकस्क्वायड के जांच में घटना स्थल से दौ सौ मीटर की दूरी पर चिलुवाताल के किनारे चार प्लास्टिक का गिलास तथा कुछ खाली पालीथिन भी मिला है।


अनर्जित अपनी विवाहिता पत्नी का भी करता था भरण पोषण


गुलरिहा क्षेत्र के जैनपुर के टोला मुहम्मद बरवा निवासी अनरजीत पुत्र मिठाईलाल की विवाहिता पत्नी संगीता गुप्ता ने पहले पति का रीमा से सम्बंध का विरोध किया परन्तु जब उसने उसका तथा बच्चों का भी भरण पोषण करने लगा तो वह शांत हो गयी। मृतक  अनर्जित के दो पुत्र सूरज (14 वर्ष) तथा आकाश (11 वर्ष) हैं। मृतक अनर्जित भटहट स्थित एक गैस एजेन्सी पर गैस वितरण का कार्य करता था।



घटना स्थल पर पहुंचें अधिकारियों ने किया गहन जांच


घटना की सूचना पर एसएसपी डाक्टर सुनील गुप्ता, एसपी नार्थ अरविन्द कुमार पाण्डेय, सीओ चौरीचौरा रचना मिश्रा, क्राइम इन्स्पेक्टर रामभवन यादव, प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा रवि कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक शाहपुर, प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ के साथ ही डाग स्क्वायड तथा फोरेंसिक टीम पहुंची थी।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने बताया कि मृतक अनर्जित गुप्ता 35 वर्ष पहली पत्नी के रहते दो साल से  मृतका रीमा गौड़ 36 वर्ष  के साथ गांव के बाहर खेत मे मकान बनवा कर  रहते थे जो कि  रीमा गौड़ भी अपने दो पतियों को छोड़ कर तीसरे अनर्जित गुप्ता के साथ रह रही थी।   फॉरेंसिक  टीम व पुलिस टीम हत्यारों के नजदीक पहुंच चुकी है बहुत ही जल्द हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।


टिप्पणियाँ