गोरखपुर शहर के 15 कोरोना संक्रमित डॉक्टरों का दिल्ली में चल रहा इलाज, कई की हुई प्लाज्मा थेरेपी

गोरखपुर : कोरोना महामारी के इस दौर में बड़ा संकट यह है कि इलाज करने वाले डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में लगातार आ रहे हैं। शहर के 15 निजी डॉक्टर कोरोना संक्रमित होने के बाद दिल्ली के निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। उन्हें स्थिति गंभीर होने पर रेफर किया गया था।
इनमें से कई की प्लाज्मा थेरेपी भी हुई है। अच्छी बात यह है कि इनमें से अधिकतर डॉक्टरों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उनके परिजन भी संक्रमित हैं और वे भी दिल्ली के निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।
  कोरोना के मामले जैसे-जैसे बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे डॉक्टर भी संक्रमित होते जा रहे हैं। सबसे पहले बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के संक्रमित होने का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद निजी अस्पतालों के डॉक्टर संक्रमित होने लगे।


टिप्पणियाँ