मां की साथ बरामदे में सोई थी 11 माह की बच्ची, सुबह इस हाल में मिला शव

   सिद्धार्थनगर : मां के साथ रात में सोई 11 माह की बच्ची का शव मंगलवार सुबह गांव के मंदिर के पास धान के खेत में पाया गया। बच्ची की मौत किन परिस्थितियों में हुई और शव कैसे खेत में पहुंचा। इससे लोग हैरान हैं।
मामला खेसरहा थाना क्षेत्र के कलनाखोर गांव है। जहां मायके में रह रही महिला की बच्ची की लाश मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के कलनाखोर गांव के रामजी साहनी की पुत्री पारो (36) की शादी संतकबीर नगर जिले के  मेहदावल कस्बे में 6 वर्ष पूर्व रिंकू साहनी के साथ हुई है। पारो कुछ दिन पूर्व ही अपने दो बच्चों निखिल (4) और निध्या (11) माह के साथ अपने मायके कलनाखोर आई थी।
पिता के मुताबिक सोमवार की रात पारो अपने दोनों बच्चों के साथ घर के बरामदे में सोई थी। सुबह जब सोकर उठी तो उसकी बच्ची बिस्तर पर नहीं थी। परिजनों से उसे ढूढना शुरू कर दिया। इसी बीच ग्रामीणों ने परिजनों को दामोदर दास महंथ के धान के खेत में बच्ची की लाश होने ही सूचना दी। परिजन बच्ची की लाश को घर लेकर आए और घटना की सूचना पुलिस को दी।
परिजनों के मुताबिक शरीर पर किसी प्रकार के निशान नहीं मिले हैं। अब बच्ची घर से खेत तक कैसे पहुंची और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई, यह बड़ा सवाल है। वहीं मौत के बारे में लोग कई प्रकार की चर्चाएं कर रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ बांसी राजेश कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष खेसरहा प्रदीप कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी बांसी राजेश तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे। मामले के बारे में उन्होंने जानकारी ली। खेसरहा थानाध्क्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी


टिप्पणियाँ