शिलान्यास के लिए विधायक ने भेंट की चांदी की 15 ईंटें और शहीदों के गांव की मिट्टी

          गोरखपुर : बस्ती जनपद के हर्रैया विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सिंह ने शुक्रवार को परिवारीजनों के साथ अयोध्या में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से भेंट कर राम मंदिर निर्माण के लिए चांदी की 15 ईंट भेंट की। इसके अलावा मनोरमा और रामरेखा नदियों का जल, पुत्रेष्टि यज्ञ स्थल मखौड़ा धाम, श्रीराम की बहन शांता के स्थल श्रृंगीनारी, हनुमानबाग और अमोलीपुर मंदिर की मिट्टी भी भेंट की। उनके साथ बलिदानी रामभक्त सत्यवान सिंह के भाई सत्यप्रकाश सिंहने रामभक्त शहीदों से जुड़े गांवों की मिट्टी भी सौंपी।
       विधायक अजय सिंह ने कहा राम मंदिर निर्माण में जो भी योगदान हो सकता है, दिल खोलकर करेंगे। उन्होंने बताया कि पत्नी डॉ. सुनीता सिंह, भाई केके सिंह, अंबे सिंह व बच्चों समेत परिवार के सभी पंद्रह सदस्यों के नाम पर एक-एक चांदी की ईंट का संकल्प कर ट्रस्ट को सौंपी है। इसके अलावा राम मंदिर आंदोलन में बलिदान हुए रामभक्तों की याद में मणिराम छावनी में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।
पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्त भगवान श्रीराम मंदिर की आधारशिला रखने आएंगे। देश के कोने कोने से संत समाज पवित्र जल व माटी भूमि पूजन में भेजने का कार्य करे हैं । शुक्रवार को बस्ती जनपद के कुदरहा राम जानकी मंदिर के महंत बाबा संतराम राम भक्तों की टीम के साथ लालगंज स्थित उद्यालक मुनि के तपोभूमि पहुंचे। कुआनो मनवर संगम का पवित्र जल भरा तथा परिसर की माटी को लिया। भगवान राम के नाम अक्षत् लिया। बाबा संतराम दास ने बताया कि कुआनों मनवर संगम का पवित्र जल समस्त बधाओं को दूर करता है। प्रभु श्रीराम माता सीता व अनुज लक्ष्मण स्वयं यहां स्नान किए हैं। यह उद्यालक मुनि की तपोभूमि है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान राम माता सीता के साथ जब जनकपुर से अयोध्या लौट रहे थे, तो उद्यालक मुनि के इसी तपोभूमि में ठहरे थे। रात्रि मे भोजन ग्रहण कर सुबह पवित्र संगम में स्नान कर बाबा मोक्षेश्वर नाथ के मंदिर में भोले बाबा का दर्शन पूजन किया था। बाबा मोक्षेश्वर नाथ की कृपा से यहां का पवित्र जल, माटी व अक्षत अयोध्या पहुंचेगा। इस मौके पर जगरनाथ दास, गंगादास, धनश्याम दास, रामलाल दास, रामजीतन दास रघुनाथ दास,दयानंद गोस्वामी, भोला गोस्वामी आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ