भाजपा के पूर्व जिलामंत्री की सड़क दुर्घटना में मौत

         कुशीनगर : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलामंत्री 58 वर्षीय विजय प्रकाश दीक्षित की नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव सोहरौना के समीप शनिवार को मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। वह बाइक से जिला मुख्यालय से नगर आ रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित बोलेरो उनकी बाइक में जा भिड़ी। दुर्घटना के बाद भाग रहे चालक को लोगों ने पकड़ा और पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। बताया जा रहा कि ट्राई साइकिल सवार दिव्यांग समेत तीन लोगों को ठोकर मारने के बाद चालक तेज गति से कसया की तरफ भाग रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस शव को कब्जे तथा चालक को हिरासत में ले आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
भाजपा नेता दीक्षित नगर स्थित अपने आवास से बाइक से दोपहर 12 बजे जिला मुख्यालय गए थे। दोपहर दो बजे वापस आते समय वह गांव सोहरौना के नजदीक पहुंचे थे कि पडरौना की तरफ से आई अनियंत्रित बोलेरो ने उनकी बाइक में ठोक मार दी। पुलिस के अनुसार सपा कार्यालय के समीप ट्राई साइकिल सवार 55 वर्षीय शिव प्रसाद निवासी सोहरौना समेत तीन लोगों को ठोकर मारने के बाद चालक तेज गति से बोलेरो लेकर भाग रहा था। उसी भागने के दौरान सोहरौना के नजदीक भाजपा नेता की बाइक में ठोकर मार दी जिससे वह गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। हालांकि उन्‍हें तत्‍काल अस्‍पताल पहुंचाया गया पर डाक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। उधर दिव्‍यांग सहित घायल तीनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उधर भाजपा नेता की मौत की खबर मिलते ही नगर समेत जिले भर के कार्यकर्ता पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। दीक्षित मूल रूप से नगर कोतवाली के ही गांव सिरसिया दीक्षित के निवासी थे। वह पार्टी में जिलामंत्री तथा पीसीएफ के चेयरमैन रह चुके थे। कोतवाल पवन कुमार सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


टिप्पणियाँ