पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति गिरफ्तार, पुलिस अभिरक्षा में केजीएमयू भेजा गया


       लखनऊ : दुष्कर्म मामले दो महीने की जमानत पर बाहर आए समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद पुलिस अभिरक्षा में केजीएमयू भेजा गया है। बता दें कि कल (गुरुवार) गाजीपुर थाना में हाईकोर्ट के अधिवक्ता दिनेश चंद्र त्रिपाठी की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद आज उनकी गिरफ्तारी हो गई।
बता दें कि अधिवक्ता दिनेश चंद्र त्रिपाठी ने गायत्री प्रसाद प्रजापति और उन पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला व उसकी बेटी समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उनका कहना है कि वह महिला की तरफ से पूर्व मंत्री के खिलाफ दर्ज रेप के मुकदमे की पैरवी कर रहे थे, लेकिन बाद में पीड़िता व आरोपी ने सांठगांठ करके उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। उनकी फीस नहीं दी और मुकदमे भी दर्ज करा दिए। उन्होंने पूर्व मंत्री और महिला से अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी।
एडीसीपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट में पीड़िता की तरफ से पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति समेत रेप के छह अन्य आरोपियों की जमानत का विरोध किया था। बाद में पीड़िता ने फरवरी 2019 में सभी आरोपियों को जेल से छुड़ाने के लिए उनके पक्ष में शपथपत्र लगाने को कहा।
अधिवक्ता का कहना है कि उन्होंने इसका विरोध किया तो पीड़िता ने फीस व बकाये के रुपये न देने और रेप के मामले में फंसाने की धमकी दी। उसने 26 मार्च 2019 को उनके खिलाफ खबरें अखबारों में छपवाईं। इसके बाद उसने दूसरा वकील भी नियुक्त कर लिया।


टिप्पणियाँ