पूर्व सपा विधायक सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के आरोप में गिरफ्तार

        बलरामपुर : कई दिनों से चल रहे प्रकरण में पुलिस ने उतरौला के पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विधायक के खिलाफ धोखाधड़ी व कूटरचना कर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने तथा उन पर कालेज व पेट्रोल पंप बनाने का आरोप है। गिरफ्तारी के समय दो सीओ व तीन थानों की पुलिस मौजूद रही। वहीं विधायक का कहना है कि उनका  राजनीतिक द्वेष के चलते उत्पीड़ित किया जा रहा है।
विदित हो कि बीते दिनों सरायखास निवासी अनिल श्रीवास्तव की शिकायत पर एसपी ने पूर्व विधायक व उनके परिजनों समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश सादुल्लाहनगर थाने की पुलिस को दिया था। शिकायत में आरोप था कि विधायक ने वर्ष 1983 में चकबंदी अधिकारी का फर्जी आदेश बनाकर नवीन परती, खलिहान व तालाब आदि की जमीन अपने तथा अपने परिजनों के नाम पर दर्ज करा ली है।
इन जमीनों पर कालेज व पेट्रोल पंप बनवा लिया है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी व उनके भाई मारूफ अनवर हाशमी समेत 14 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। रेहरा बाजार थाने की पुलिस पूर्व विधायक के खिलाफ इसी तरह का एक केस दर्ज है।
केस दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। इसी बीच एसपी ने पूर्व विधायक व उनके भाई के चार लाइसेंसी असलहों को निरस्त करने की रिपोर्ट डीएम को भेज दी। शनिवार को सीओ उतरौला राधारमण सिंह, सीओ सिटी मनोज यादव तथा सादुल्लाहनगर, उतरौला व रेेेहरा थाने की पुलिस फोर्स के साथ पूर्व विधायक को उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। मजिस्ट्रेट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।


टिप्पणियाँ