नाराज प्रेमी ने दे डाली मंगेतर की सुपारी

          बस्ती : प्रेमिका की शादी अन्यत्र तय होने की वजह से बौखलाए युवक ने मंगेतर की हत्या के लिए सुपारी दे दी। गनीमत रही कि पुलिस को इसकी भनक लग गई। एसओजी की मदद से रुधौली पुलिस ने क्षेत्र के विष्णु पुरवा के पास रविवार को चारों आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्तों में छावनी थाने के अकला निवासी प्रफुल्ल सिंह, आकाश पांडेय निवासी भीटा माफी थाना रुधौली, हर्ष उपाध्याय निवासी कड़ाही थाना रुधौली और कोतवाली के कटरा निवासी आकाश चौधरी शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचा, चार कारतूस, दो बाइक, 20 हजार नकद और चार मोबाइल बरामद किया गया। एएसपी रविंद्र कुमार सिंह ने पुलिस लाइंस स्थित आदेश कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी।
एएसपी ने बताया कि प्रफुल्ल सिंह ने अंबेडकरनगर के एक युवक की हत्या के लिए 1.20 लाख रुपये में हर्ष उपाध्याय और आकाश पांडेय को सुपारी दिया। 50 हजार रुपये एडवांस दिया। जिससे बदमाशों ने दो असलहा खरीदा। एएसपी के मुताबिक 20 हजार रुपये प्रफुल्ल ने पकड़े जाने के कुछ देर पहले ही दिया था। शेष 50 हजार रुपये काम होने के बाद दिया जाना था।
प्रेमिका के मंगेतर की दी थी सुपारी
प्रफुल्ल ने पुलिस को बताया कि उसका एक करीबी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मगर लड़की के घरवाले इस रिश्ते से राजी नहीं थे, उल्टे उसकी शादी अंबेडकरनगर में तय कर दिए। जानकारी होते ही प्रफुल्ल आपा खो बैठा। उसने प्रेमिका के मंगेतर को मारने के लिए रुधौली के रहने वाले हर्ष और आकाश को सुपारी दे दी।
प्रभारी निरीक्षक रुधौली शिवाकांत मिश्र, एसओजी प्रभारी राजेश मिश्र, प्रभारी सर्विलांस जितेंद्र सिंह, आरक्षी जनार्दन प्रजापति, एसआई अशोक वर्मा, कांस्टेबल आदित्य पांडेय, बुद्धेश कुमार, राम सुरेश यादव, चंद्र प्रकाश शुक्ल और रुधौली थाने के आरक्षी चंद्र प्रकाश शुक्ल व चंद्रकेश प्रजापति शामिल हैं।


टिप्पणियाँ