ठेला वालों को न्याय दिया जाए जिससे वे खोफ अपने एवं अपने परिवार की जीविका चला सके - सिंघानिया

गोरखपुर,व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आज पुलिस लाइन वाइट हाऊस में यस पी क्राइम श्री अशोक कुमार वर्मा जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें पहले की व्यापारी समस्याओं पर  कार्यवाई के जानकारी दी गई चैम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने फल सब्जी अन्य खाने की वस्तुओं का व्यापार करने वाले गरीब ठेला वालों पर कुछ पुलिस वालों द्वारा उनका काटा उठा ले जाने के साथ उनकों अपमानित करने के साथ ठेला पर मौजूद समान को खुलेआम छती पहुंचाई जा रही है जिससे पुलिस प्रशासन के साथ जिला प्रशासन एवं  सरकार की प्रतिष्ठा को धराशायी किया जा रहा है बैठक में मौजूद  अपनी पीड़ा से ठेले वालों ने लिखित में अवगत  यस पी क्राइम साहब को अवगत कराया है  जिस में मांग की गयी है दोषी पुलिस वालों पर  शीघ्र अती शीघ्र कारवाही करते हुए  ठेला वालों को न्याय दिया जाए जिससे वे खोफ अपने एवं अपने परिवार की जीविका चला सके जिसपर बैठक में  यस पी क्राइम साहब ने अवगत कराया है की  सम्बन्धित अधिकारी को  कारवाही का निदेश जारी किया जा रहा है शीघ्र आप सब को न्याय दिलाया जाएगा बैठक में चेम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजयसिंघानिया,रमेशगुप्ता दीपकसिंघानिया,  बिनाउपाध्याय, चित्रादेवी, अखतरभाई सहित व्यापारी मौजूद थे


टिप्पणियाँ