20 हजार लीटर डीजल भरे टैंकर में लगी आग, चालक-खलासी ने कूदकर बचाई जान

डॉ0 एस0 चंद्रा     

  गोरखपुर : बैतालपुर डिपो से 20,000 लीटर डीजल लेकर नेपाल जा रहे टैंकर में बुधवार देर रात करीब 12 बजे आग लग गई। गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने टायर में लगी आग देखकर ओवरटेक कर टैंकर को रुकवाया। इसके बाद चालक व खलासी गाड़ी रोककर कूदे और अपनी जान बचाई। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की दो गाड़ियों ने आग बुझाई। गनीमत रही कि आग डीजल में नहीं लगी।

जानकारी के अनुसार, नेपाल के रहने वाले चालक व खलासी देवरिया के बैतालपुर स्थित डिपो से बुधवार रात 20,000 लीटर डीजल लेकर नेपाल के लिए निकले। रात करीब 12 बजे मोहद्दीपुर चार फाटक स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर टैंकर के टायर में ब्रेक के रगड़ने से आग लग गई।

टैंकर के पीछे मोहद्दीपुर चौकी इंचार्ज अपनी जीप से हमराहियों के साथ गश्त करते हुए जा रहे थे। उनकी नजर टायर में लगी आग पर गई। उन्होंने हार्न बजाकर टैंकर चालक को रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक ने ध्यान नहीं दिया। जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने ओवरटेक कर पुल पर टैंकर को रुकवा दिया।

ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बुझी आग

आग लगने की जानकारी होते ही चालक व खलासी कूदकर नीचे उतर गए। जिसके बाद पुलिस ने पुलिस चौकी से आग बुझाने का छोटा सिलिंडर मंगाया और आग को खुद बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग पूरी तरह से नहीं बुझी। फिर पुलिस ने फायर सर्विस को सूचना देकर खुद पास के पेट्रोल पंपों से छोटा अग्निशमन यंत्र मंगाने को भेजा।

कुछ पेट्रोल पंप वालों ने यंत्र नहीं दिया। एक पेट्रोल पंप संचालक ने अपना अग्निशमन यंत्र पुलिस को दिया। उसे लाकर पुलिस कर्मियों ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। तब तक दमकल की दो गाड़ियां आ गईं। दमकल कर्मियों ने करीब ढाई बजे आग को बुझाया।

गनीमत रही कि आग डीजल तक नहीं पहुंची। इस तरह बड़ा हादसा बच गया। आग लगने से चालक व खलासी घबरा गए थे। आग बुझने के बाद गुरुवार सुबह गाड़ी को मरम्मत के लिए लेकर चले गए। इस दौरान गुरुवार सुबह से ही पुल पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस तैनात रही जिससे जाम की स्थिति नहीं बनी।

टिप्पणियाँ