बद्री ज्वेलर्स के मालिक को कार सवार बदमाशों ने गोली मारी

           राजधानी लखनऊ में त्यौहारों की सुरक्षा के लिए पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडेय भले ही पुलिसकर्मियों को अपराध नियंत्रण और बाजारों में गस्त करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर चुके हों। लेकिन जमीनी स्तर पर पुलिस के गस्त ना करने की वजह से अपराधी बेलगाम हो गए हैं। ताजा मामला विकाससनगर थाना क्षेत्र का है। यहां कार सवार बदमाशों ने बद्री सर्राफ ज्वेलर्स के मालिक अभिषेक कैसरवानी को उस वक्त गोली मार दी जब वह अपनी पत्नी के साथ थे। बताया जा रहा है कि बदमाश गोली मारने के बाद मौके से भागने में कामयाब हो गए और पुलिस बदमाशों की खाक छानती रह गई।
बताया जा रहा है कि बदमाशों की गोली बद्री ज्वेलर्स के मालिक के काँधे पर लगी है। गोली लगने से अफरातफरी मच गई। गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही मौके पर कमिश्नर सुजीत पांडेय, डीसीपी उत्तरी शालिनी सिंह, एडीसीपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव, डॉग स्क्वाड, फिंगर प्रिंट, फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ थाने की फ़ोर्स पहुंची।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस ने गंभीर हालत में घायल को ट्रॉमा में भर्ती कराया है। यहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने लूट की घटना से इंकार किया है। कमिश्नर ने शहर भर में नाकेबंदी कराकर चेकिंग कराई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। कमिश्नर ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनायी हैं। इलाक़े के सीसीटीवी फुटेज पुलिस चेक कर रही है। बदमाशों ने गोली किस इरादे से मारी इसकी भी जाँच की जा रही है। फ़िलहाल इस घटना से सर्राफा कारोबारी दहशत में आ गए हैं। ट्रामा सेंटर में कई व्यापारी नेता पहुंचे हैं जिन्होंने बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
बेटे ने 1 साल पहले की थी खुदखुशी
लखनऊ शहर के प्रतिष्ठित बद्री सर्राफ के मालिक सुधीर केसरवानी के बेटे अनुज केसरवानी (37) ने खुद को सीने में गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। उनका शव महानगर स्थित पुश्तैनी मकान के बेडरूम में मिलने से हड़कंप मच गया था। अनुज का शादी के एक साल बाद ही तलाक हो गया था, इसलिए वह अवसाद में रहते थे। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने भी अनुज के खुद ही गोली मारने की पुष्टि की थी।


टिप्पणियाँ