छेड़खानी से नाराज साथियों ने काट दिया था मजदूर का सिर,हुआ पर्दाफाश

         देवरिया : जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के मंगलराव मंझरिया में युवक का सिर कटा शव मिलने के मामले का सोमवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस के अनुसार उसकी हत्या वही के अलग-अलग पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले साथियों ने की थी।
मृतक पर आरोप है कि शराब के नशे में उसने अपने एक साथी की पत्नी के साथ ही छेड़खानी व दुष्कर्म की कोशिश की थी। इससे नाराज होकर अन्य मजदूरों ने कुछ दूर ले जाकर उसकी हत्या कर दी तथा सिर व धड़ अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया था। इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ की हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू, फावड़ा, बांस, रजाई का खोल, बाइक आदि बरामद करने का भी दावा किया गया है।
पुलिस लाइन प्रेक्षागृह में सोमवार को एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि दो नवंबर को रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ग्राम बरईपुर मंगलराव मंझरिया के पास एक युवक का सिर कटा शव बरामद हुआ था। तलाश के बाद शव का सिर ग्राम बेलवा बाजार के पास गन्ने के खेत में मिला था।
छह नवंबर को शव की शिनाख्त राजू स्वांसी निवासी लांटपू, खुंटी प्रांत झारखंड के रुप में हुई थी। उसकी पत्नी तारा देवी की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था। मामले की विवेचना के लिए सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय व एसओ रामपुर कारखाना एवं एसओजी टीम को लगाया गया था।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर निरीक्षण के दौरान डॉग स्क्वॉयड की डॉग रिमी उर्फ रानी को गुड्डु लारी के मुर्गी फार्म ग्राम मंझरिया की तरफ ले जाया गया था। घटनास्थल पर बांस का एक टूटा हिस्सा, रस्सी व बेडशीट के दो अलग-अलग टुकड़े बरामद किए गए थे, जो पोल्ट्री फार्म के पास पाए गए इन्हीं सामानों से मिल रहे थे। संदिग्ध पाए गए लोगों से जब पूछताछ की गई तो इनके बयानों में भी अंतर पाया गया।
एसपी ने बताया कि कि इस मामले में मजदूर के साथ ही पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले निकोलस उर्फ टोटे पुत्र लाढो, मांद्रो मुंडा पुत्र सीमा मुंडा, कांडे मुंडा पुत्र मुन्नू मुंडा एवं जवंती पुर्ती पत्नी निकोलस उर्फ टोटे को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने दावा किया कि सभी आरोपित सोमवार को भागने की फिराक में थे, इन्हें मुखबिर की सूचना पर सेमरी मोड़ से गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपित झारखंड के रही रहने वाले हैं। उन्होंने मामले में खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की।


टिप्पणियाँ