दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, बोले- 'ठंड से निपटने के कर लें इंतजाम'

       गोरखपुर : दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की शाम डीएम के. विजयेंद्र पांडियन को निर्देश दिया कि ठंड से गरीबों, जरूरतमंदों को बचाने के लिए अभी से ही सारे इंतजाम पूरे कर लिए जाएं। रैन बसेरों का निरीक्षण कर वहां सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के साथ ही यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि वहां बिस्तर, रजाई समेत सभी जरूरी सुविधाएं रहें।
मुख्यमंत्री ने अलाव के लिए जगह चिह्नित करने के साथ ही वहां लकड़ी का इंतजाम करने और कंबल खरीद आदि की प्रक्रिया पूरी कर लेने को कहा। उन्होंने कुशीनगर में अवैध रूप से एक घर में रखे पटाखों में आग लग जाने से हुए हादसे पर दुख जताते हुए गोरखपुर में भी पटाखा दुकानों, फैक्ट्री आदि की जांच कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि वहां सुरक्षा के सभी जरूरी संसाधन मौजूद है या नहीं।
उन्होंने कहा कि अवैध पटाखा फैक्ट्री या दुकान संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। डीएम ने बताया कि यहां निरंतर जांच चल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री को यह भी जानकारी दी कि इस बार कितनी जगहों पर पटाखे की अस्थायी दुकानें लगेंगी और वहां कोविड व आग लगने से बचाव के क्या इंतजाम किए गए हैं।


टिप्पणियाँ