गोरखपुर में भाजपा-सपा समेत नौ प्रत्‍याशियों का नामांकन

        गोरखपुर : गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चल रहे नामांकन के छठे दिन बुधवार को नौ लोगों ने पर्चा भरा। नामांकन करने वालों में प्रमुख रूप से उप्र राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष विभ्राट चंद कौशिक, कांग्रेस प्रत्याशी नागेंद्र दत्त त्रिपाठी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश यादव शामिल थे। इनके साथ ही शिक्षक नेता देशबंधु शुक्ला ने दूसरी बार फिर से नामांकन किया। उन्होंने मंगलवार को भी पर्चा दाखिल किया था। इसी तरह शिक्षक नेता अजय सिंह ने तीन सेट, रामप्रताप राम ने दो सेट, रमेश कुमार विमल, अनिल कुमार गौतम ने एक-एक सेट और लाल बहादुर यादव ने दो सेट में नामांकन किया। अब तक 12 प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर चुके हैं। वर्तमान एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को अपना पर्चा भरेंगे।13 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
17 जिलों में 39772 शिक्षक चुनेंगे अपना विधायक
गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के 17 जिलों के 39772 शिक्षक अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। इसके लिए गोरखपुर में 16 औऱ पूरे क्षेत्र में 198 बूथ बनाए गए हैं। सर्वाधिक 6077 वोटर गोरखपुर में है। जबकि सबसे कम श्रावस्ती में 821 वोटर हैं। 
गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही संभावित प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने कमर कस ली है। वर्ष 2014 के चुनाव में 8 प्रत्याशियों ने चुनावी समर में उतर कर जोर आजमाइश की थी। माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रत्याशी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लालबिहारी को पराजित कर जीत हासिल की थी। इस बार भी माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट से ध्रुव कुमार त्रिपाठी ही चुनाव मैदान में हैं।
मध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने कुछ माह पहले से ही चुनावी तैयारियां शुरू कर दी थी। शिक्षक संघ के सदस्यों ने मतदाता बनाने के लिए काफी पहले से प्रयास शुरू कर दिया था। संभावित अन्य प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने भी अपने-अपने तरीके मेहनत शुरू कर दी है। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिग्विजय पांडेय और मंत्री श्यामनारायण सिंह का कहना है कि उनका संघ शिक्षकों के सम्मान और हितों को लेकर पूरे समय संघर्ष करता रहता है। यह चुनाव भी उनका संगठन शिक्षकों के हित और सम्मान को लेकर लड़ेगा।


टिप्पणियाँ