पटाखों पर बैन को लेकर NGT का आया बड़ा आदेश 

पटाखों पर बैन को लेकर NGT का आया बड़ा आदेश 


दिल्ली एनसीआर में 30 नवंबर तक पूरी तरह से पटाखा बैन रहेगा



जिन राज्यो में एयर क्वालिटी ठीक है वहा पटाखा जलाने को लेकर 30 नवंबर तक इजाजत है -- NGT


जितने भी शहर में एयर क्वालिटी खराब है वहा 30 नवंबर तक पटाखा बैन रहेंगे -- NGT



9-10 नवंबर मध्यरात्रि  से लेकर 30 नवंबर -1 दिसंबर की मध्यरात्रि तक NCR में पटाखों की बिक्री/ इस्तेमाल पर बैन रहेगा



देश  के सभी शहरों/ कस्बों में जहां पिछले साल नवंबर में हवा की गुणवत्ता खराब रही, वहाँ भी 9-30 नवंबर तक पटाखों पर बैन रहेगा


उन शहरों/ कस्बों में जहां हवा की क्वालिटी 'मोडरेट' है, वहां भी सिर्फ ग्रीन पटाखो की इजाज़त होगी


ऐसी जगहों पर भी दीवाली छठ पूजा, क्रिमसस जैसे उत्सवों पर सिर्फ 2 घण्टे ग्रीन पटाखे चलाने की इजाज़त होगी


टिप्पणियाँ