रोटरी क्लब ने दलित बस्ती में मिठाई व पटाखे बांट कर मनाया दीपावली का त्यौहार

        गोरखपुर : धनतेरस के दिन शहर के बसन्तपुर क्षेत्र के हाबर्ट बाँध फुटपाथ, मोती जेल हरिजन बस्ती में बशर करने वाले बच्चों के बीच रोटरी क्लब गोरखपुर युगल और रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा द्वारा दीपावली का पर्व अनूठे ढंग से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों को मिठाई, पाटखे और जरूरतमंदों को कपड़े बांटे गए। 
 रोटरी अध्यक्ष रो. सुधा मोदी ने बच्चो से साथ उनके अभिभावक से अपील किया कि इस बार की दिवाली पूरी तरह पर्यावरण को समर्पित है। सचिव रो. शालिनी अनुराग ने कहा कि संस्था निरंतर बेहतर कार्य कर रही है। रोट्रेक्ट गोरखपुर युवा शैक्षिकता की जो ज़िम्मेदारी उठायी है वो तारिफे क़ाबिल है। शिक्षित होकर यहाँ के बच्चे देश का नाम रोशन करेगें। बच्चो को दिये, तेल, माचिस, बाती, फल, मिठाई, नमकीन, फ़्रूटी, छुरछुरी, पटाखे आदि का वितरण कर तत्पश्चात दिये जलाकर प्रांगण को रोशन किया। रोट्रेक्ट अध्यक्ष रत्नेश तिवारी ने बताया कि दीपावली के मौके पर जरूरतमंदों बीच जाने में आत्मीय सुख मिलता है। सम्पन्न लोगों को भी इस मौके पर आसपास के बस्तियों के अंधेरों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। अतिथि सरदार जसपाल सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। सभी समुदाय ने एक साथ मिलकर पर्व की खुशियां मनाई और उपहारों के साथ एक दूसरे को शुभकमानाएं दीं। इस अवसर पर रोट. ऋषभ दुबे, सुमन गुप्ता, हर्षित श्रीवास्तव, अलका, साधना, खुशी गुप्ता, आलोक श्रीवास्तव, आयुष अग्रवाल, रीराजश्री, जयश्री, साक्षी मिश्रा, पारुल यादव, श्री जसपाल सिंह, हरप्रीत सिंह, मिथलेश, आशीष, शीलेन्द्र, इस्लाम, मिन्नतुल्लाह, शिवम, किशन, राजल गुप्ता, सौम्या, पिंकी, जोया, विशाल, मुनिराज, शेखर, युवराज, गौरव गुप्ता, सावन, अल्बर्ट, रॉबर्ट, अरुण, करीना, मालिनी, सूरज, शंकर, आकाश आदि सदस्य उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ