यातायात नियमों के उल्लंघन पर  जुर्माना व दण्ड एक जागरुकता का प्रयास है- महापौर

गोरखपुर : महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगाए जाने वाला जुर्माना दण्ड नहीं एक जागरुकता का प्रयास है। महापौर आज पंत पार्क पर सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार एवं पूर्वांचल एनवायर्नमेंटल एक्शन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के समापन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एसपी ट्राफिक को सुझाव दिया कि शहर के विभिन्न चौराहा स्कूली बच्चों के द्वारा, यातायात नियमो के प्रति लोगों जागरुक किया जाय तो इससे लोगो के व्यवहार में परिवर्तन लाया जा सकता है।
पुलिस अधीक्षक यातायात आशुतोष शुक्ला ने कहा कि छोटी- छोटी यातायात नियमों का पालन कर हम बड़ी दुर्घटना से बच सकते हैं जैसे सीट बेल्ट का प्रयोग, गाड़ी चलाते समय हेलमेट का प्रयोग आदि है। उन्होंने कहा कि हम यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं के साथ ही साथ दूसरे की जान को बचा सकते हैं। नगर निगम के उपसभापति अजय राय ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति 60 से 70 प्रतिशत लोगों में बदलाव आया है। उन्होंने सुझाव दिया कि चौराहों पर यातायात पुलिस द्वारा माइक का प्रयोग किया जाना श्रेयकर होगा।
पूर्वांचल एनवायर्नमेंटल एक्शन सोसाइटी के सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गत 2 नवंबर 2020 से चला 10 दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आज 11नवंबर 2020 दिन वुद्धवार को विश्वविद्यालय चौराहे चौराहे पर पंत पार्क के सामने समापन हुआ। जागरुकता कार्यक्रम में शहर के विभिन्न चौराहों नौसढ चौक, खोराबार, सुबा बाजार, गुलहरिया, असुरन, राप्ती नगर, बरगदवां, सूरज कुंड, आंधियारीबाग एवं विश्वविद्यालय पर जागरुकता कार्यक्रम के साथ नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान के लिए शहर के विभिन्न लोगों महापौर एवं पुलिस अधीक्षक यातायात ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


 समापन समारोह में सम्मानित होने वाले प्रमुख नाम
- यशांश कुमार
- सुनीता पटेल 
- अमृता राव 
- कविता राव
- तेजपाल सिंह 
- नीलू भारती
- श्री नारायण श्रीवास्तव
- सोनाली मौर्य
- धनेश कुमार
-  प्रवीण कुमार कुशवाहा


कार्यक्रम का संचालन अमरनाथ जायसवाल ने किया एवं आए हुए अतिथियों के प्रति सोसाइटी के अध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।


टिप्पणियाँ