विश्वदेव सर्राफ
गोरखपुर, चैम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने कहा कि कल दिनांक 8 -12 -2020 को होने वाली किसान बंदी को चैम्बर आफँ कामसॅ का कोई समर्थन नहीं है हम बन्दी का विरोध करते हैं सिंघानिया ने कहा कि आमजन के हीत को दृष्टिगत रखते हुए कल की बन्दी का कोई औचित्य नहीं है सिंघानिया ने कहा कि बहुत ही सोचनीय बिन्दु है अगर बन्द से ही कोई समस्या का समाधान था तो इतनें दिनों से प्रर्दशन क्यो किया जा रहा था जिसे आमजन हताश एवं परेशान है व्यापारी समाज कोरोना महामारी के लाक डाउन से कारोबार से हताश एवं परेशान था तो बन्द कराने वाले व्यापारियों के सहयोग के लिए कहा गायब थे ऐसे में हम किसी भी बन्दी के समर्थक नहीं है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें