लता मंगेशकर दीदी के निधन से संगीत के क्षेत्र में एक महान युग का अंत हो गया -सिंघानिया

गोरखपुर, चेम्बर आफँ कामसॅ कीं एक बैठकसंस्था के अघ्यक्ष संजय सिंघानिया की अध्यक्षता में हुई जिसमें महान गायिका लता मंगेशकर ( दीदी) के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए सिंघानिया ने कहा कि उनके  निधन से संगीत के क्षेत्र में एक महान युग का अंत हो गया  उनके द्वारा प्रस्तुत हर सुखं दुख के लम्हों मे  प्रकाशित गीतों से सभी उनकों अपने  निकट पाने के साथ भगवान की निश्चित रूप से  अनभुती होती थी जो भारत की चहेती बनने के साथ अपने नाम को भारत के साथ ही विश्व में भी संगीत के क्षेत्र में लोहा मनवाया स्वर कोकिला के निधन से भारत की बहुत बडी क्षति हुईं हैं निश्चित रूप से मौजूदा समय में संगीत के क्षेत्र में इसकी भरपाई होना ना मुमकिन है उनकी आत्मा की शांति के लिए सभी उपस्थित लोगों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रख उपरोक्त आत्मा की शांति की प्रार्थना भगवान से की बैठक में भुवनपतिनिराला, बिजयसिंघानिया, राजेशछापडीयाॅ,  फारूकअब्दुल्ला, राहुलदत्तमिश्रा, राजेन्द्रचाँदवासीया, आनंदगुप्ता,  पवनसिधानिया, बीरेन्द्रगुप्ता,  मनोजत्रिपाठी, पवनगुप्ता, अजयजालान, अरूणशुक्ला, गुलजारीयादव, अभयनिषाद सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ