सेंट्रल एकेडमी में धूमधाम से मना पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन


चौरीचौरा।सेंट्रल एकेडमी चौरीचौरा में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित नेहरू के चित्र पर स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण से हुआ।इस दौरान विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा पंडित नेहरू के जीवन पर आधारित विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।प्रधानाचार्य ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पंडित नेहरू के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।इसके उपरांत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।जिसमें बिस्किट रेस में नर्सरी के आर्यन, रूद्र जायसवाल, अभिषेक यादव तथा केजी के विकास कुमार, अभी जयसवाल, रुद्र जयसवाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।फ्रॉग जंप में यूकेजी से अनुज निषाद, श्रेया कुमारी, किसन मिश्रा प्रथम द्वितीय तृतीय रहे।लेमन रेस में कक्षा एक से विनायक खेतान,आर्या पांडेय, कक्षा दो से प्रशांत जायसवाल, अभिनव मिश्रा, समृद्धि रावत, अभय सिंह, रमन सिंह, मानवी द्विवेदी, आदित्य विश्वकर्मा, आयुष यादव क्रमशः विजेता व उपविजेता रहे।बुक बैलेंसिंग में मानसी गुप्ता, सक्षम जायसवाल, सलोनी चौधरी, समृद्धि जायसवाल, अभिनव सिंह एवं प्रिया कुमारी विजेता व उपविजेता रहे।स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता में अभयजीत यादव विजेता व आदित्य सिंह उपविजेता रहे।वॉलीबॉल मैच में कक्षा दस विजेता व कक्षा नौ उपविजेता रहे।खो-खो प्रतियोगिता में टैगोर हाउस विजेता व रानी लक्ष्मीबाई हाउस उपविजेता रहे।टेबल टेनिस में अक्षत जायसवाल विजेता वह हर्ष विश्वकर्मा उपविजेता रहे।इसके अलावा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिनमें जानवी रावत, सलोनी चौधरी, आर्यन विश्वकर्मा, सुरेश रावत, रिद्धिमा त्रिपाठी विजेता व प्रीत वर्मा, प्रिया कुमारी, रिद्धिमा द्विवेदी, साक्षी जायसवाल, समृद्धि जायसवाल उपविजेता रहे।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर निदेशक सृंजय कुमार मिश्रा, सहायक निदेशक अमन आकाश मिश्र, विमला पांडेय, राकेश श्रीवास्तव, अनिल सिंह, दानवीर सिंह, सुशील कुमार नायक, नीलिमा शुक्ला, गर्विता प्रधान, अनूप शुक्ला, आदित्य नाथ कुशवाहा, सर्वेश द्विवेदी, प्रेमलता, सूफिया बानो, अनिल पांडेय, नरेंद्र त्रिपाठी, अश्वनी त्रिपाठी, अनीता गुप्ता, सीमा राय, किरन जायसवाल, अविनाश कौर, अमरजीत कौर, संजय दुबे, राज नारायण पांडेय, अंजलि जायसवाल, मनीषा दुबे, श्वेता मिश्रा, रजनीश सिंह, असलम खान, अशोक सिंह सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ