सीएए देश हित में : यतीन्द्रनंद गिरि

गोरखपुर 31 जनवरी जूना अखाडा के महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रनंद गिरि ने कहा है कि नागरिक संशोधन कानून (सीएए)देश हित में है और यह किसी भी देशवासी के विरूद्ध नहीं है।
महामंडलेश्वर ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा कि जो इस देश में जन्मा है उसकी नागरिकता कोई नहीं छीन सकता है। उन्होंने कहा कि इससे परेशानी केवल घुसपैठियों को ही है जो इस देश के लिए भार बने हुए है और वे ही इसका विराध कर रहे है।
उन्होंने कहा कि देश में बहुत अच्छा माहौल है। आजादी के बाद राष्ट्र निर्माण की जो नींव पड़नी चाहिए थी वह 70 वर्ष तक नहीं पडी। उन्होंने कहा कि पहली बार देश के विकास की नींव डाली जा रही है और पूरा विश्व समुदाय सहयोग कर रहा है।
श्री गिरि ने कहा कि देश के विभाजन के समय गांधी जी ने भी उन देशवासियों से जो पूर्वी व पश्चिमी पाकिस्तान में रह गये थे से कहा था कि जब उन्हें तकलीफ होने लगे तो भारत आ सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि यह कानून तो पहले से ही था मगर कांग्रेस इसे स्थापित नहीं कर पायी थी।


टिप्पणियाँ