एकसूत्र में बांधता है मिलन समारोह-महापौर



    गोरखपुर:जायसवाल समाज समिति के तत्वाधान में राप्ती नगर स्थित लार्ड बुद्धा हॉस्टल में होली मिलन समारोह संपन्न हुआ समारोह के मुख्य अतिथि गोरखपुर नगर निगम के महापौर सीताराम जायसवाल एवं जिला अध्यक्ष इंजीनियर सी पी जायसवाल जीने भगवान श्री सहस्त्रार्जुन भगवान के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उद्घाटन किया । मुख्य अतिथि सीताराम जायसवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमारी परम्परा और संस्कृति का विकास करने के साथ ही भाईचारा और प्रेम बढ़ावा देता है। हमे एक सूत्र में बांधने में महत्त्वपूर्ण योगदान देता। यहां पर आई हुई महिलाओं को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद दे रहा हूं क्योंकि महिला शक्ति जहां पर होती है उस समाज का उत्तरण बहुत जल्दी होता है क्योंकि जिस प्रकार मां दुर्गा मां काली हैं जिन्होंने समाज से दुष्टों का संहार करके समाज का उद्धार किया है मैं समाज में आए हुए सभी बंधुओं का आभार प्रकट करता हूं और साथ ही आप सब द्वारा आए हुए प्रस्ताव को यथासंभव पूरा करने का प्रयास करूंगा। जिला अध्यक्ष इंजीनियर सी पी  जायसवाल ने कहा कि जायसवाल धर्मशाला हेतु हमारे जानकारी में 30 डिसमिल जमीन है आप सब लोग प्रयास करके उसे देख ले और समाज के नाम से रजिस्ट्री करवा ले और जल्द से जल्द वहां पर धर्मशाला का निर्माण हो सके मैं समाज की सेवा करने के लिए तत्पर हूं जिस प्रकार समाज के मंदिर समाज मंदिर समाज के कुलदेवता  राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहुअर्जुन जी की स्थापना किया गया है उसी प्रकार समाज का धर्मशाला  महापौर सीताराम जयसवाल के नेतृत्व में पूरा होगा। महानगर अध्यक्ष हरेंद्र प्रताप जायसवाल ने कहा की समाज ने आपको डेढ़ वर्ष पूर्व डॉ काशी प्रसाद जायसवाल प्रसिद्ध इतिहासकार समाजसेवी का मूर्ति लगाने हेतु आपके समक्ष प्रस्ताव रखा था जो अभी तक नगर निगम के कार्य समिति में विचाराधीन है निवेदन है कि आप प्रसिद्ध इतिहासकार की मूर्ति लगाने हेतु सरकार से अनुमति दिलाने का कष्ट करें हम सभी समाज के लोग मूर्ति का पूर्ण शुल्क सरकार को जमा कर देंगे। युवा अध्यक्ष सचिन जयसवाल ने कहा महापौर सीताराम जयसवाल समाज के संरक्षक हैं हम सब को पूर्ण भरोसा है कि आपके ही देखरेख में जायसवाल धर्मशाला एवं डॉक्टर काशी प्रसाद जायसवाल जी की मूर्ति अवश्य लगेगा। युवा महासचिव चंद्रशेखर जयसवाल ने भी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया महानगर अध्यक्ष महिला समाज गुंजन जयसवाल ने महिलाओं की सशक्तिकरण हेतु आए दिन लोगों को इकट्ठा कर संगठन को मजबूत करने हेतु प्रयास को बताया समाज को सफल बनाने के लिए सुनील जायसवाल,दीपक जायसवाल “आत्मा” अमरनाथ जयसवाल सुनीता जायसवाल, वैजयंती जायसवाल, सुमन , राधिका, अंजु, सत्य प्रकाश, विजय ,शिव शरण , इंजीनियर करण , के यम गुप्ता, श्रीकांत, शिवलाल,रेखा, सुधाकर, खुशबू, रीता, उमेश,विकास, अंकित,आकाश, सत्यम,नरसिंह, हरिश्चंद्र,अनिल कुमार,दुर्गेश जायसवाल इत्यादि ने सहयोग किया कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष  हरेंद्र प्रताप जायसवाल ने सफलतापूर्वक किया। 


टिप्पणियाँ