खाद्य विभाग ने पमलीन आयल समेत 8 नमूने जांच के लिए भेजा


      गोरखपुर। आगामी होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी के आदेश  के अनुपालन में अभिहित अधिकारी कुमार गुंजन के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी  अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा छापामारी कार्यवाही की गई। 
मुख्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मेहवा मण्डी, तहसील-सदर स्थित प्रतिष्ठान से 01 रिफाईन का नमूना, तारामण्डल, तहसील-सदर स्थित प्रतिष्ठान से 01 नमकीन व 01 मक्का आटा का नमूना ,जाहिदाबाद, तहसील-सदर स्थित प्रतिष्ठान से 02 चिकन बिरयानी व 01 रोटी का नमूना , पिपराईच, स्थित पनीर निर्माण इकाई से 01 पनीर का नमूना  बासगाव तहसील से बडहलगंज बलुआ, से 01 पमलीन आयल का संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया।
श्री सिंह ने कहा कि  मण्डी सें 498 ली0 खाद्य रिफाईन मूल्य रूपया 38,346.00/-,के जब्त किया गया। जो प्रथम दृष्टया खाने योग्य नहीं लग रहा था ।
कार्यवाही के दौरान  खाद्य सुरक्षा अधिकारी  विनोद कुमार राय,  कृष्ण चन्द्र,  नरेश कुमार तिवारी, सूचित प्रसाद,  अजय कुमार सिंह,  इन्द्रेश प्रसाद,  नरेन्द्र कुमार,  नत्थू कुशवाहा, सुश्री प्रतिमा त्रिपाठी एवं सतीश कुमार सिंह, अरूण कुमार शुक्ला शामिल रहें। 


टिप्पणियाँ