कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सतर्कता बाजारों में दिखने लगी है


कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सतर्कता बाजारों में दिखने लगी है। प्रदेश सरकार की ओर से आदेश जारी करने के बाद बुधवार को सुबह से ही शहर के सभी मल्टीप्लेक्स व सिनेमा हाल बंद कर दिए गए। मॉल एवं दुकानें खुलीं जरूर, लेकिन ग्राहक न के बराबर नजर आए। रेती, शाहमारुफ, नखास, साहबगंज जैसे व्यस्त रहने वाले बाजारों में चहलकदमी बहुत कम दिखी।
*सोशल डिस्टेंसिंग की अपील का साफ दिखा असर*
भारत में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। इसी क्रम में सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहने की सलाह भी दी जा रही है। सोशल डिस्टेंसिंग (सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचना, कम से कम लोगों से मिलना) को लेकर भी सरकार की ओर से अपील की गई है। अपील का असर नजर आ रहा है। गोरखपुर में कोरोना वायरस का कोई केस भले न मिला हो, लेकिन इसको लेकर अब लोग स्वत: सतर्कता बरतने लगे हैं। बाजार में इसी का असर देखने को मिला है।
*मॉल एवं दुकानों में कोरोना से बचाव के इंतजाम*
मल्टीप्लेक्स भले बंद हो गए हों लेकिन मॉल की दुकानें खुली रहीं। हर जगह कोरोना से बचाव के लिए इंतजाम किए गए थे। मोहद्दीपुर स्थित ओरियन मॉल में प्रवेश से पहले जांच के दौरान आने वाले लोगों को सैनिटाजेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। सिटी मॉल में मुख्य द्वार पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था तो नहीं दिखी लेकिन सभी सुरक्षा गार्ड मास्क पहने नजर आए। सिनेमा रोड पर बने कांप्लेक्स की दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी मास्क लगा रखे थे और समय-समय पर हाथों में सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहे। एडी मॉल में व्यवस्था और पुख्ता दिखी। यहां प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की थर्मल सेंसर से जांच की गई। दुकानों में यहां भी ग्राहक न के बराकर रहे। सभी दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों के चेहरे पर मास्क लगे थे। 


टिप्पणियाँ