महापौर की अध्यक्षता में हुई लाॅक डाऊन में महानगरवासियों की सहायता हेतु अधिकारियों एवं व्यापारी बन्धुओं की हुई बैठक

 



    गोरखपुर: महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में नगर निगम सदन हाल में बैठक आहूत की गयी। बैठक अधिकारियों एवं व्यापारी बन्धुओं की कोरोना वाइरस में 21 दिन के लाक डाऊन में महानगर के नागरिकों को भोजन सामग्री हेतु उपलब्धता के सम्बन्ध में सम्पन्न हुई। निर्णय लिया गया कि उपस्थित सभी व्यापारी बन्धु इस महामारी के समय किसी भूखे को भोजन की व्यवस्था कर दिया जाए तो यह बहुत बड़ा पूण्य का काम होगा महानगर में बहुत से ऐसे परिवार, मजदूर, भिखारी एवं असहाय अथवा ऐसे भी कुछ लोग है जिनके पास सामग्री उपलब्ध नहीं है उन्हे प्रशासन की तरफ से एवं प्रशासन के निर्देश पर या जानकारी होने पर व्यापारी बन्धुओं के द्वारा एक पैकेट बनाकर जिसमें दो किलो आटा, दो किलो चावल, आधा किलो आलू, आधा किलो दाल, नमक, हल्दी, आदि आवश्यक सामग्री घर पर पहुॅचा दिया जाएगा सड़क पटरियों पर जो लोग हैं उन्हे नजदीक के रैन बसेरे में रहने की व्यवस्था करायी जा रही है जहाॅ उन्हे भोजन आदि उपलब्ध होगा। जिला प्रशासन द्वारा मलिन बस्तियों आदि ऐसे स्थानों का सर्वे करके सूची तैयार की गयी है तथा बहुत से स्थानों की सूची तैयार की जा रही है जिससे उन्हे उनकी स्थिति के अनुसार खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने की व्यवस्था करायी जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा एप्प जारी कर खाद्य आदि सामग्री क्रय करने हेतु व्यवस्था बनायी गयी है जितनी डिमाण्ड प्राप्त हो रही है उन सभी को सामान समय से उपलब्ध कराया जा रहा है। भविष्य में यह भी तैयारी है कि अत्यधिक डिमाण्ड होने पर सामान की उपलब्धता जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित करायी जाएगी जिसमें निम्न व्यापरी बन्धु भी अपना बहुमूल्य योगदान देंगे। जिन्हे निर्देशित किया गया है कि बना हुआ भोजन पूड़ी सब्जी श्रोतों से अथवा पार्षद के अनुशंसा पर/जिला प्रशासन द्वारा गरीब जिनको खाने के लिए सामग्री एवं पैसा उपलब्ध न हो उन्हे भी भोजन वितरित किया जाएगा। जिनके पास भोजन बनाने का साधन होगा धनाभाव होगा उन्हे निःशुल्क भोजन सामग्री भी उपलब्ध करायी जाएगी। उपरोक्त निर्णय से सभी व्यापारी बन्धू सहमत होकर अपना पूर्ण योगदान देने की बात कही गयी जिसके लिए उन्हे पास भी जारी कराये जाने का निर्देश दिया गया ताकि वे आसानी से महानगर में भ्रमण कर सामग्री लाभार्थियों तक प्रशासन के निर्देशानुसार पहुॅचा सके। नगर आयुक्त द्वारा महापौर एवं उपस्थित सभी अधिकारी एवं व्यपारी बन्धूओं को धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया कि सभी की मेहनत से किसी भी गरीब को भोजन बगैर मरने नहीं देगे। अन्त में महापौर द्वारा सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पुलिस विभाग के लोग सड़क पटरियों पर रह रहे लोगों को समझा-बुझा कर नजदीक के महानगर में बने सभी रैन बसेरो में पहॅुचा दे और अश्वस्त कर दे कि जबतक यह लाॅकडाऊन रहेगा उन्हे भोजन और विश्राम आदि पूर्ण व्यवस्था नगर निगम एव संस्था द्वारा की जाएगी। उक्त बैठक में महापौर के साथ उप सभापति अजय राय, नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, प्रवीन मोदी चेम्बर आफ ट्रेडर्स, विनोद केडिया मारवाडी सेवा समिति, ज्योति गोयल उपाध्यक्ष, विनीत अग्रवाल सदस्य एक नई आशा, एस0डी0एम0 सुरेश राय, गौरव सिंह सोगरवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार गुप्ता, गोपाल जायसवाल, उमेश चन्द्र मद्धेशिया, जवाहर लाल गुप्ता, श्यामू अग्रहरी, कमलहरी, निदेशक, एस0एस0 एकेडमी, दिलशाद अहमद, अनिल जायसवाल, उमेश चन्द मद्धेशिया, गौरव सिंह सोगरवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी कोतवाली वी0पी0 सिंह, मुख्य अभियन्ता सुरेश चन्द्र, महाप्रबन्धक सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला,डा0 मुकेश रस्तोगी नगर स्वास्थ्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे। 


टिप्पणियाँ