तेंदुए के हमले में युवक घायल, खौफ


     महराजगंज:सोहगीबरवा सेंक्चुरी के मधवलिया रेंज में बुधवार की शाम को तेंदुए के हमले में एक युवक घायल हो गया। आसपास के खेत में काम कर रहे लोगों के शोर मचाने के बाद तेंदुआ भागा। इसके बाद घायल युवक को परिजन इलाज के लिए निचलौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाए। मामला ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा किशुनपुर टोला जिगिनिहवां का है।
किशुनपुर टोला जिगिनिहवां निवासी युवक किशोर यादव बुधवार की शाम को पशुओं के लिए चारा काटने मधवलिया रेंज के दक्षिण तरहवां जंगल के समीप स्थित अपने खेत में गया था। वापस लौटते समय एक गेहूं के खेत में छिपे तेंदुए ने किशोर पर अचानक हमला कर दिया। तेंदुए ने उसके शरीर पर पंजे से वार करना शुरू करने लगा। बदहवाशी में किशोर ने शोर मचाना शुरू किया और यह देख आसपास के खेतों में मौजूद लोग शोर मचाते हुए किशोर को बचाने के लिए दौड़े।
लोगों को अपनी ओर आता देख तेंदुआ किशोर को छोड़ जंगल की तरफ भाग गया। परिजन घायल किशोर को इलाज के लिए निचलौल ले गए। इस संबंध में डीएफओ पुष्प कुमार के. ने बताया कि घटना की सूचना अभी नहीं मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने जंगल के सीमावर्ती गांव के लोगों को सतर्क रहने और अकेले खेत की ओर न जाने की अपील की है। 


टिप्पणियाँ