भाजपा सांसद का एलान, कोरोना संदिग्‍धों की सूचना देने वाले को देंगे 11 हजार इनाम


       देवरिया : सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद रविंद्र कुशवाहा ने एलान किया है कि बाहर से आने वाले कोरोना संदिग्धों के बारे में सूचना देने वाले को वह 11 हजार रुपए इनाम देंगे। इस संबंध में उन्होंने बकायदा अपना वीडियो जारी किया है।
यह इनाम वे अपने पास से देंगे। यही नहीं सूचना देने वाले की पहचान उजागर किए बिना वे प्रशासन को इसकी जानकारी देंगे। जिससे कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की जांच कर उसका समुचित इलाज हो सके और यह बीमारी दूसरों में न फैले। जारी वीडियो में सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा है कि हम अपने लोकसभा सलेमपुर की समस्त जनता से अपील करना चाहते हैं कि जो भी बाहर से आया है या उसे सन्देह है कि कोई जमात से आया है और संक्रमित हो सकता है तो इसकी सूचना तत्काल दें।
ऐसे लोगों से भी अपील है कि वे खुद इसकी जानकारी दें, क्योंकि कोई जाति, धर्म-मजहब अमीर गरीब देखकर कोरोना की बीमारी नही आती है यह किसी को भी हो सकती है। अगर इस तरह के लोगो के बारे में आपको कोई जानकारी है तो हमें दें। जिससे हम प्रशासन को सूचना दें। ऐसे सूचना देने वाले व्यक्ति को या जो संक्रमित है समाज के सामने आकर खुद अपनी जांच कराता है तो उसे भी 11 हज़ार रुपये का इनाम हम देंगे कि इसलिए कि ये संक्रामक रोग है। एक-दूसरे से फैलता है। ये फैलने न पाए, देश से यह महामारी खत्‍म हो इस दिशा में सबका योगदान जरूरी है। 


टिप्पणियाँ