हिमांशु त्रिपाठी की अध्यक्षता में मनाई गई परशुराम जयंती

 


 गोरखपुर। अक्षय तृतीया भगवान परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर युवाओ की टीम "(किसी भी व्यक्ति को भूखा नही सोने देंगे)" के सदस्य हिमांशु तिवारी (बेलसडी) के आवास पर लॉक डाउन के नियमो का पालन करते हुये भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती भगवान विष्णु की मूर्ति के सम्मुख दीप जलाकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 
परशुराम जयंती के उपलक्ष में हिमांशु त्रिपाठी ने कहा की भगवान परशुराम भागवत पुराण,विष्णु पुराण, रामायण और रामचरित मानस जैसे शास्त्रों के ज्ञाता होने के साथ ही वे शस्त्र विद्या के महान गुरु थे।
 उन्होंने भीष्म पितामह, द्रोणाचार्य, कर्ण जैसे सुरवीरों को शस्त्र विद्या प्रदान की थी। उनके जितना पराक्रमी त्रेता युग में ना कोई हुआ और ना ही भविष्य में कोई होगा।
 ऐसे महान अवतरित रूप को बारंबार प्रणाम भगवान परशुराम की कृपा हम सभी देशवासियों पर बनी रहे
 भगवान परशुराम के तश्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर फूल और माला अर्पण कर के प्रभु जी का जन्मोत्सव मनाया ।
 प्रभु जी से कामना किया गया कि हे परमेश्वर, जिस तरह से आपने दानवों का संहार कर पृथ्वी की रक्षा किया था, ठीक ऐसे ही अपने इस जन्म-जयंती पर कोरोना वायरस को खत्म कर समस्त मानव  की रक्षा करें ।
उक्त अवसर पर टीम के सदस्य प्रवीण मिश्रा, अवनीश मिश्रा, सूरज तिवारी, प्रखर राय, शुभम राय, श्रेयांश राय, प्रशांत तिवारी, विभांश तिवारी आदि लोगो की उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ