कच्‍ची शराब के नशे में नाव से गिरकर युवक की मौत, कच्ची के विरोध में किया प्रदर्शन


       देवरिया:कोरोना से बचाव के लिए देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच पुलिस और आबकारी विभाग कच्‍ची शराब के खिलाफ भी जमकर अभियान चलाने का दावा कर रहा है। लेकिन बुधवार की सुबह उसके इन दावों की पोल तब खुल गई जब  देवरिया के बरहज में 45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव सरयू नदी के किनारे मिला।
इसकी जानकारी होते ही परिजनों समेत बड़ी संख्या में भीड़ मौके पर जमा हो गई। सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो परिजन कच्ची पीने से मौत का आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। किसी तरह से एसडीएम गजेंद्र कुमार ने उन्हें शांत करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नगर पालिका परिषद बरहज के पटेल नगर पूर्वी का रहने वाला अशोक निषाद(45) पुत्र स्व खदेरू मंगलवार की देर शाम घर घर से निकला था। बुधवार की सुबह उसका शव सरयू के भूसीघाट के पास लोगों ने देखा। इसकी जानकारी मिलते ही अशोक के परिजनों समेत बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घाट पर जमा हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को देख भीड़ आक्रोशित हो गई और लोग चीख-चीख कर कच्ची पीने से मौत होने का आरोप लगाने लगे। इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो लोग नोकझोंक पर उतारू हो गए। 
अशोक की पत्नी इंदू का आरोप था कि कच्ची शराब पीने से ही उसके पति की मौत हुई है। नदी के दियारा में बड़े पैमाने पर कच्ची का कारोबार होने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों के अनुसार मंगलवार की शाम अशोक अपने कुछ साथियों के साथ नाव से नदी पार कर दियारा में गया और वहां से शराब पीकर लौटते समय नाव से गिरकर से उसकी मौत हो गई। वे मामले की छानबीन कर कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
पत्नी ने की नौकरी और मुआवजे की मांग के साथ ही अंतिम संस्कार का खर्च वहन करते हुए कच्ची के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग प्रशासन से की है। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने किसी तरह से परिजनों के साथ ही भीड़ को समझा-बुझा कर शांत किया। इसके बाद पुसि ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर तहसीलदार वंशराज व कोतवाल अनिल पाण्डेय मौजूद मयफोर्स मौजूद रहे। कोतवाल अनिल पाण्डेय ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। उसी आधार पर पुलिस छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेगी। 


टिप्पणियाँ