युवक की अचानक मौत, डॉक्‍टरों ने सैंपल कोरोना जांच को भेजा


     बस्‍ती : दुबौलिया क्षेत्र के सरैया बक्सी गांव में रविवार की देर रात एक 18 वर्षीय युवक की घर में संदिग्ध हाल में मौत हो गई। सूचना पाकर सोमवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में मृतक का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अब अग्रिम कार्यवाही करेगी। 
सरैया बक्सी निवासी राजेन्द्र के बेटे दिनेश की रविवार को घर में मौत होने के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। परिजनों के अनुसार अचानक उसकी तबीयत खराब हुई, जब तक इलाज के लिए ले जाते उसने दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मा गौड़ मौके पर पहुंचे और छानबीन की। उनके अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि मृतक युवक दिन भर धूप में काम करने के बाद घर आया था। घर आने के बाद खूब पानी पी लिया। 
थोड़ी देर बाद चक्कर आया और घबराहट होने लगी। घरवाले इलाज को ले जाते, इसके पहले ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। शव को जिला अस्पताल के लिए मर्चरी के लिए भेजा गया। एसीएमओ व नोडल अधिकारी कोरोना डॉ. एफ हुसैन ने बताया कि कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है।  


टिप्पणियाँ