31 मई से पहले गोरखपुर में नहीं खुलेंगी अन्य दुकानें

गोरखपुर में सराफा, रेडीमेड गारमेंट, फुटवियर, अटैची बैग, स्टूडियो लैब जैसे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने का फैसला 31 मई के बाद ही होगा। डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने दो टूक कहा है कि इससे पहले किसी भी सूरत में कोई नई छूट नहीं दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को डीएम के. विजयेंद्र पांडियन से मुलाकात की। डीएम को ज्ञापन देकर अपनी बातें रखीं । व्यापारियों ने पूछा कि अन्य ट्रेडों को व्यापार करने के लिए जैसे इजाजत दी गई है, उन्हें दुकानें खोलने के लिए क्यों मना किया जा रहा है ?
सराफा, रेडीमेड गारमेंट, फुटवियर, अटैची बैग, स्टूडियो लैब की दुकानों को खोलने के लिए अनुमति क्यों  नहीं दी जा रही है ? इस पर डीएम ने साफ कहा कि यह अभी संभव नहीं, 31 मई के बाद ही फैसला लेंगे कि इस तरह के ट्रेडों की दुकानों को खोला जाए या नहीं।
मंगलवार को भी व्यापारियों के एक दल ने डीएम से मुलाकात की थी। इसपर डीएम ने कहा था कि फिलहाल स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में ये दुकानें बंद ही रखी जाएं। व्यापारियों ने कहा कि बस्ती की हालत काफी खराब है फिर भी वहां सभी ट्रेड की दुकानें खुल रही हैं, लेकिन प्रशासन के रवैये से व्यापारियों में काफी निराशा है। इस दौरान महेश वर्मा, मणिनाथ गुप्ता, राजेश तुलस्यान, शिवराज मलकानी, विजय पाठक, जितेंद्र शुक्ला, संजय अग्रवाल, सुरेश चंद जायसवाल, गौरीशंकर सरावगी, नवल नथानी, विजय प्रताप सिंह, राकेश अग्रवाल, ओंकारनाथ गुप्ता, सचिन दुआ, प्रदीप जैन समेत अन्य व्यापारी नेता मौजूद थे।


टिप्पणियाँ