आत्महत्या के मामले में चौकी प्रभारी समेत तीन निलंबित, जांच के आदेश


            बस्ती : सरे राह मारपीट के बाद युवती के सुसाइड करने के मामले में आखिरकार तीन पुलिस कर्मियों पर गाज गिर गई। एसपी हेमराज मीणा ने चौकी प्रभारी गनेशपुर, बीट के एक हेड कांस्टेबल व एक कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मामले की जांच कराए जाने का आदेश दिया है।
वाल्टरथाना क्षेत्र की रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती ने 18 मई को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। जिसमें पता चला कि उसने आहत होकर सुसाइड किया।  इस मामले में दो दिन बाद वाल्टरगंज थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। 
मंझरिया निवासी मृतका के पिता ने तहरीर में बताया था कि उनकी बेटी को इसी थाने के गौरा गनेशपुर निवासी विजय और सचिन यादव पता अज्ञात ने बिना किसी बात के 17 मई को रास्ते में रोककर जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया। मना करने पर मारापीटा भी। 
 18 मई की रात करीब साढ़े आठ बजे फांसीलगाकर घर में आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि यह प्रकरण मारपीट के बाद ही चौकी पर पहुंचा था। लेकिन त्वरित कार्रवाई नहीं की गई और 18 मई को युवती ने आत्महत्या कर लिया। 
सूचना के बावजूद चौकी स्टाफ ने सक्रियता नहीं दिखाई।  एसपी हेमराज मीणा ने चौकी प्रभारी गनेशपुर शशिकांत कुमार, बीट आरक्षी नरसिंह यादव व विजय प्रकाश राय को निलंबित कर जांच बैठा दी है।


टिप्पणियाँ