गरीबों और जरूरतमंदों के लिए हमेशा तैयार, नगर पालिका देवरिया अध्यक्ष अलका सिंह और सभासद आशीष गुप्ता 


देवरिया, कोरोना वायरस से फैली इस महामारी के दौरान हर जिलों की तरह से देवरिया जिले में भी लाक डाउन की स्थिति के चलते गरीब और असहाय वर्ग के सामने खाने के लाले पड़ने शुरू हो गए ,तब नगर पालिका अध्यक्ष देवरिया अलका सिंह के निर्देशन में वार्ड नंबर 23 रौनीयारी टोला के सभासद आशीष गुप्ता ने अथक प्रयास करके अपने अन्य सहयोगियों से सहयोग लेते हुए हमेशा कभी राशन का वितरण किया ,कभी भोजन का, । अक्सर इन दोनों नेताओं को गरीबों और असहायओं की मदद करते देखा जाता है ।
आशीष गुप्ता वैसे तो दवा व्यवसाई हैं मगर सामाजिक कार्य में शुरू से उनकी रूचि रही है । निरंतर सामाजिक कार्य करते रहने के कारण इनके पास युवाओं की एक अच्छी टीम भी है जो हमेशा इनके लिए खड़ी रहती है । उसी टीम के सहयोग से और नगर पालिका अध्यक्ष देवरिया, श्रीमती अलका सिंह के देख रेख में आशीष गुप्ता सामाजिक कार्यों को करते रहते हैं ।
श्रीमती अलका सिंह और आशीष गुप्ता का कहना है कि समाज एक दूसरे के सहयोग से आगे बढ़ता है । समाज को जब भी हमारी आवश्यकता पड़ेगी, हम सामाजिक कार्यों के लिए तैयार खड़े मिलेंगे ।


टिप्पणियाँ