गोरखपुर : शहर के दो निजी अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की मंजूरी दी है। इन दोनों अस्पतालों में पनेसिया और शाही ग्लोबल हॉस्पिटल शामिल किए गए हैं। अस्पताल में कोरोना की जांच से लेकर उसके इलाज पर होने वाले खर्च को मरीजों को देना होगा।
जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। सरकारी अस्पतालों के अलावा अब निजी अस्पताल में भी मरीज अपना इलाज शुल्क देकर करा सकते हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने दो अस्पतालों को मंजूरी दी है।
सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि जिन दो अस्पतालों को अनुमति मिली है। वहां कोई भी मरीज अपनी जांच कराने के साथ इलाज करा सकता हैं। इसका खर्च मरीजों को खुद वहन करना होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें