इंडिगो के 8 यात्रियों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव, दो ने दिल्ली से पकड़ी थी फ्लाइट


       नई दिल्ली : इंडिगो की बेंगलुरु से कोयंबटूर जाने वाली फ्लाइट के 6 यात्रियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दूसरी ओर दिल्ली से कोयंबटूर के लिए यात्रा करने वाले दो यात्री भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी यात्रियों का बुधवार को कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें  उनकी जांच रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है। बता दें कि फ्लाइट के जरिए सफर करने वाले यात्रियों में कोरोना वायरस मिलने का यह पहला ममला नहीं है।
स्पाइसजेट की अहमदाबाद से दिल्ली होते हुए गुवाहाटी जाने वाली उड़ान में सोमवार को दो यात्री कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। एयरलाइन ने बुधवार को यह जानकारी दी। करीब दो महीने के अंतराल के बाद देश में घरेलू यात्री उड़ानें सोमवार से ही शुरू की गई थीं। स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा, अहमदाबाद से गुवाहाटी के लिए स्पाइसजेट की उड़ान में 25 मई को यात्रा करने वाले दो यात्री कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इन यात्रियों ने एसजी-8194 (अहमदाबाद-दिल्ली) और एसजी-8152 (दिल्ली-गुवाहाटी) में यात्रा की थी।
एयरलाइन ने कहा, गुवाहाटी पहुंचने के बाद यात्रियों के नमूनों की जांच की गई थी और इन्हें पृथक-वास में रखा गया था। जांच रिपोर्ट 27 मई को आई। चालक दल को पृथक-वास में भेजा गया है और स्पाइसजेट सरकारी एजेंसियों के साथ सहयोग स्थापित करके उन यात्रियों को सूचित कर रही है, जिन्होंने इन लोगों के साथ यात्रा की थी।


टिप्पणियाँ