कालोनीवासियों ने बताया अवैध रूप से अवासीय परिसर में चल रही था फर्नीचर कारखाना

महापौर ने किया घटनास्थल का निरीक्षण



आगजनी में आधा दर्जन मकान भी हुए छतिग्रस्त


          गोरखपुर : गोरखनाथ क्षेत्र के राजेन्द्र नगर साकेतनगर में बीते शाम एक फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग से प्रभावित स्थल का निरीक्षण करने महापौर सीताराम जायसवाल पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने के उपरान्त आग से प्रभावित आस पास के घरों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पर उपस्थित स्थानीय निवासी सुरेंद्र अग्रवाल,अनूप अग्रवाल,राधेश्याम अग्रवाल,श्रवण कुमार केडिया,अनूप कुमार गोयल,विजय मतानहेलिया, मनोज अग्रवाल,राजकुमार जालान, डॉ.एस एन अग्रवाल आदि लोगो ने महापौर को बताया कि रिहायसी और आवासीय क्षेत्र में शिव आयरन वर्क्स के संचालक रामजी सहाय द्वारा अवैध रूप से प्लास्टिक व अन्य ज्वलनशील उत्पादो का भारी मात्रा में भंडारण किया गया है जो पूरी तरह से अनाधिकृत है। इस आगजनी में आधा दर्जन से अधिक मकान छतिग्रस्त हो गये जिससे लाखों का नुकसान हो गया। 
   उक्त लोगों ने महापौर को बताया कि शुक्रिया है स्थानीय प्रशासन व अग्निशमन विभाग की जिसने सूचना पर त्वरित गति से कार्यवाही कर आग पर नियंत्रण पाया अन्यथा बड़ी दुर्घटना होने की आशंका थी। महापौर से लोगो ने मांग की कि उक्त फैक्ट्री व गोदाम के संचालक के विरूध्द विधिक कार्यवाही करते हुऐ अवासीय परिक्षेत्र से दूर कर फैक्ट्री के संचालक से नुकसान की भरपाई करवाई जाय। लोगो ने यह भी बताया कि उक्त गोदाम में 18 वर्ष पूर्व भी आग लगी थी जिसमे आसपास के लोगो का भारी नुकसान हुआ था।
  महापौर ने आश्वस्त किया कि प्रकरण की जांच कराकर दोषी के विरुध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी।


टिप्पणियाँ