कोरोना से लड़ाई में एक और कदम


               गोरखपुर: जिला प्रशासन लगवायेगा 10 कान्टेक्ट लेस वाटर टैंक और सोप डिस्पेंसर,जिसके लिये एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह व जीएसटी डीसी प्रशासन श्याम धर तिवारी ने कलेक्टर सभागार में व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। बैठक में राजेश सिंह ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है समय के साथ और ज्यादा बढ रहा है। व्यावसायिक स्थलों पर व्यापारियों को स्वयं आगे बढ कर इस प्रकार के टैंक को मार्केट में लगवाने के लिये प्रोत्साहित करना होगा। प्रशासन अपनी तरफ से 10 टैंक व्यस्त बाजारों में लगवा रहा हैं, जिसको मेन्टेन करने की जिम्मेदारी बाजार के व्यापारियों की होगी। टैंक में रोजाना लिक्विड सोप, सफाई व पानी की व्यवस्था स्थानीय व्यापारी करेंगे। बैठक में व्यापारियों के द्वारा भीड़भाड़ वाले जगहों की लिस्ट प्रदान की गयी।
             बैठक में डिस्ट्रिब्यूटर एशोसिएशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ,चेम्बर्स आफ ट्रेडर्स के अध्यक्ष अनूप किशोर अग्रवाल,महामंत्री कमलेश अग्रवाल, गोरखपुर किराना कमेटी के महामन्त्री गोपाल जायसवाल, चैम्बर आॅफ कामर्स के विजय सिंघानिया, अमित वैश्य समेत अन्य व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ