क्वारंटीन सेंटर की दूसरी मंजिल से कूदा युवक, गम्भीर


             महराजगंज : धनेवा स्थित समेकित विद्यालय क्वारंटीन सेंटर की दूसरी मंजिल से शुक्रवार की रात एक क्वारन्टीन युवक जान देने की नीयत से कूद गया। दो दिन पहले मुंबई से आए इस युवक का सैम्पल शुक्रवार को ही जांच के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है। गम्भीर हालत में उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
बृजमनगंज के बढ़या बुजुर्ग निवासी 26 वर्षीय युवक धर्मेंद्र दो दिन पहले मुंबई से आया था। स्क्रीनिंग के बाद वह गांव पर ही क्वारन्टीन था। शुक्रवार को लक्षण के आधार पर उसे एम्बुलेंस से समेकित विद्यालय लाकर मेडिकल क्वारंटीन किया गया। महिला अस्पताल स्थित कलेक्शन सेंटर से शुक्रवार को नमूना लेने के बाद उसे फिर समेकित विद्यालय पहुंचा दिया गया। शुक्रवार की रात भोजन करने के बाद वह अचानक छत पर चला गया और दो मंजिल की बिल्डिंग से नीचे छलांग लगा दी। युवक के नीचे कूदते ही अफरा तफरी मच गई।
आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया। सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद व सीएमएस डॉ. एके राय मौके पर पहुंच गए। प्राथमिक इलाज के बाद उसकी नाजुक हालत देख उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया।


टिप्पणियाँ