गोरखपुर : गुलरिहां थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के खपड़हवा चौराहे के पास शनिवार की सुबह तेज रफ्तार डंफर ने पीपल के नीचे पूजा कर रही एक महिला को ठोकर मार दिया। इससे महिला की तत्काल ही मौत हो गई। उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने डेढ़ दर्जन से अधिक डंफर को रोक दिया। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने ग्रामीणों को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने डंफर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार डुमरी नंबर दो के कोइरीपुर टोला निवासी ओमप्रकाश की पत्नी 38 वर्षीय रीना देवी प्रत्येक शनिवार को पीपल को जल देने के साथ ही पूजा करती थी। पेड़ के नीचे पूजा करने के दौरान ही तेजी के साथ आए डंफर ने कुचल दिया। डंफर चालक की पहचान जितेंद्र यादव निवासी नौतनवा महाराजगंज के रूप में हुई है । बताया जा रहा है कि पूरी रात डंफर चलाने के कारण सुबह के समय चालक की झपकी इतनी बड़ी दुर्घटना का कारण बन गयी।
पति ओम प्रकाश ने बताया कि मुकबधिर 18 वर्षीय इकलौते बेटे के लिए पूजा पाठ करती थी। डंफर फोरलेन निर्माण करा रही कंपनी छात्र शक्ति लिमिटेड की है। महिला की मौत के ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उसके बाद सभी ग्रामीण सड़क पर पहुंचे। उन्होंने मिट्टी लदे डेढ़ दर्जन डंफर को एक घंटे तक रोक दिया था।
दुर्घटना में शामिल डंफर के चालक जितेंद्र यादव ने बताया कि शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक मिट्टी खनन का काम चलता है। कंपनी के कड़े नियम उन्हें तेज रफ्तार डंफर दौड़ाने के लिए मजबूर कर देती हैं। चालक ने बताया कि 12 घंटे में मिट्टी लादकर ढाई सौ किलोमीटर दूर गोरखपुर तक पांच चक्कर लगाना अनिवार्य होता है। यदि इससे कम मिट्टी गिराई जाती है, तो कंपनी के नियमानुसार उसके वेतन में कटौती कर ली जाती है या फिर नौकरी से निकाल दिया जाता है । दो दिन पूर्व ही भटहट चौकी के सामने बने चेकपोस्ट पर मजिस्ट्रेट ने छात्र शक्ति कंपनी के डंफर चालकों को रफ्तार धीमी कर गाड़ी चलाने को कहा, तो चालक ने कंपनी के नियमों की दुहाई देकर अपनी मजबूरियां गिना दी थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें