चौरीचौरा । नगर पंचायत मुण्डेरा बाज़ार निवासी तथा हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष अवधेश जायसवाल की माता कमला देवी (75), के असमय निधन की सूचना पाकर हियुवा के प्रदेश महामंत्री पीके मल्ल तथा प्रदेश सरकार के मतस्य राज्य मंत्री रमा कान्त निषाद व पूर्व ब्लाक प्रमुख आनंद शाही आज रविवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंचे तथा शोक संतप्त परिवार के दुख में शरीक हुए । इस दौरान दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर प्रार्थना । इस अवसर पर मुख्य रूप से राम दुलारे चौधरी,योगेन्द्र जायसवाल,एडवोकेट जय प्रकाश आर्य,वीरेन्द्र यादव,गनेश वर्मा,दीपू बर्नवाल, गौतम कश्यप,विजय कृष्ण गुप्ता,सहित तमाम भाजपा व हियुवा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें