कुशीनगर : रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना हो गई। यहां खाना बनाते समय रसोई गैस में रिसाव से आग लग गई। इस घटना में पति-पत्नी व तीन बच्चे बुरी तरह झुलस गए। घायलों को सीएचसी खड्डा से संयुक्त जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
खड्डा रेलवे स्टेशन पर ठेला लगाकर चाय बेचने वाले विजय कुमार अपने परिवार के साथ खड्डा क्षेत्र के ग्रामसभा सोहरौना कुट्टी टोला में टीनशेड डालकर रहते हैं। रविवार को सुबह छोटे गैस सिलेंडर से भोजन बनाने के दौरान आग लग गई।
बताया जा रहा था कि जब माचिस जलाया गया तो गैस रिसाव के चलते आग लग गई। इसमें विजय कुमार (38), पत्नी रीमा देवी (35), सत्यम (12), शिवम (10) और सुंदरम (8 ) बुरी तरह झुलस गए।
सभी को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहां मे भर्ती कराया गया। इलाज करने वाले डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि तीनों बच्चे 45 प्रतिशत झुलसे हैं जबकि माता पिता थोड़ा कम प्रभावित है। सभी का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें