रविकिशन ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री से की शिकायत, 'रुपयों के लिए कोई अस्‍पताल क्‍यों रोके किसी का इलाज'


          गोरखपुर : सांसद रविकिशन ने गोरखपुर के एक कैंसर पीडि़त की इलाज बिना मौत हो जाने के मामले पर शनिवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जय प्रताप सिंह से शिकायत की। सांसद ने कहा  इस मामले में मुख्‍यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष से मदद की प्रक्रिया चल रही थी लेकिन मदद मिलने से पहले ही अस्‍पताल में इलाज बिना मरीज की जान चली गई।
सांसद की शिकायत पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने सीएमओ को सम्‍बन्धित अस्‍पताल सहित जिले के सभी अस्‍पतालों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया जिसमें यह साफ-साफ लिखा हो कि अगर कोई मरीज आता है तो तत्काल इलाज कराएं। मामला जनप्रिय विहार निवासी कैंसर पीड़ित बैजनाथ के इलाज का था। आरोप है कि उनकी इलाज के अभाव में अस्‍पताल में मौत हो गई। शनिवार को गोरखपुर के सर्किट हाउस में हुई बैठक में सदर सांसद रविकिशन ने यह मामला उठाया।


टिप्पणियाँ