गोरखपुर : गीडा इलाके के एक गांव में प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवती ने गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। युवती का आरोप है कि परिवार वाले पति व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
लॉकडाउन के बीच इधर-उधर भागकर जीवन बीताना पड़ रहा है। अब पैसे खत्म हो गए हैं। समझ में नहीं आ रहा है कि कहां जाएं। इसपर एसएसपी कार्यालय के पुलिस कर्मियों ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
जानकारी के अनुसार, गीडा इलाके के एक गांव के युवक-युवती ने जनवरी 2020 में प्रेम विवाह किया, फिर शादी का रजिस्ट्रेशन कराया। इसकी जानकारी दोनों के घरवालों को नहीं थी। शादी के बाद दोनों अपने-अपने घर रहने लगे लेकिन कुछ दिन बाद घरवालों को शादी की जानकारी हो गई।
युवती के मुताबिक पति के घरवाले तो मान गए, लेकिन दोनों की जाति अलग-अलग, पति व उसके घरवालों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से मेरे घरवाले विवाह को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। युवती के मुताबिक उसके पिता एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं।
वह दो भाई और दो बहनें हैं। वह बीए तृतीय वर्ष में पढ़ती है। युवक पांचवीं तक पढ़ा है और शहर में गाड़ियों का शॉकर बनाता है। युवक के पिता मजदूरी करते हैं।
एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। शिकायती पत्र अगर दफ्तर में आया होगा तो पता कर थाने के पुलिसकर्मियों को निर्देश देकर दोनों को सुरक्षा दी जाएगी। धमकी देने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें