सिद्धार्थनगर में 11 और कोरोना पॉजिटिव मिले, 61 हुई मरीजों की संख्‍या

 


             सिद्धार्थनगर:मेडिकल कालेज गोरखपुर की जांच रिपोर्ट में सिद्धार्थनगर में 44 निगेटिव औऱ 11 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब सिद्धार्थनगर में पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। इनमें 17 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। सीएमओ डॉ सीमा राय ने बताया कि जिन मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है उनमें शोहरतगढ़ में तीन, लोटन तीन,नौगढ़ तीन, डुमरियागंज एक व इटवा तहसील का एक मरीज शामिल हैं। सभी पिछले दिनों मुम्बई से आये थे। इन्हें क्वारंटाइन किया गया था। एक्टिव 44 केस में सीएचसी बर्डपुर में 27, सन्तकबीरनगर और रुधौली बस्ती में 11 मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है।


टिप्पणियाँ