तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार की कार से हुई टक्कर, युवक ने मौके पर ही दम तोड़ा


           कुशीनगर : जिले के फोरलेन पर चौहान पट्टी गांव के सामने सोमवार को एक मोटर साइकिल सवार युवक कार से टकरा गया। हादसे में मोटर साइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार दंपती और उनका दुधमुंहा बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित थे।
घटना के बाद आधे घंटे तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जाम खत्म कराया।
पडरौना कोतवाली अंतर्गत जंगल बिंदवालिया निवासी दिनेश (25) अपनी ससुराल फाजिलनगर से सोमवार की सुबह 11 बजे वापस घर लौट रहा था। किसी कारण से वह पुनः मधुरिया पुल से दूसरे लेन में चलते हुए जोकवा की तरफ जा रहा था।
चौहान पट्टी गांव के पास पहुंचा ही था कि फाजिलनगर की तरफ से आ रहे हाजीपुर निवासी निशांत सिंह की कार से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटर साइकिल और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मोटर साइकिल सवार युवक भी कार की छत पर जा गिरा।
गुरुग्राम जा रहे निशांत उनकी पत्नी और बेटी हादसे में सही सलामत बच गए। हादसे के चलते हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची तुर्कपट्टी पुलिस ने वाहनों को हटवाकर सड़क पर आवागमन चालू कराया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस संबंध में एसओ जितेंद्र सिंह ने कहा कि मृतक के घर वालों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।


टिप्पणियाँ